नरेंद्रनगर विधानसभा में 7 जुलाई को विधायक ट्रॉफी खेल महाकुंभ का शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए विधायक ट्रॉफी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दोपहर 12:50 बजे आरएआई कॉलेज नरेंद्रनगर के खेल मैदान में किया जाएगा।
इससे पूर्व विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सभी 10 न्याय पंचायतों में खेल महाकुंभ का सफलतापूर्वक समापन हो चुका है। इनमें बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 300, 200 एवं 150 रुपये के नगद पुरस्कार तत्काल प्रदान किए जा रहे हैं।विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान वाली न्याय पंचायत को 1 लाख रुपये की धनराशि के साथ विधायक ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर 500, 400 एवं 300 रुपये की पुरस्कार राशि डीबीटी के माध्यम से खातों में हस्तांतरित होगी।
इसके बाद सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ 16 जनवरी से बौरारी स्टेडियम में प्रारंभ होगा। इसमें विजेता विधानसभा को 2 लाख रुपये की धनराशि एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 800, 600 एवं 500 रुपये डीबीटी से दिए जाएंगे। कुल 24 विभिन्न खेल विधाओं में युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।



