सांगुड़ा में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, 168 ग्रामीणों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

पौड़ी गढ़वाल । 06 जनवरी 2026 । “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत मंगलवार को विकासखंड कल्जीखाल की न्याय पंचायत सांगुड़ा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठाया। इस दौरान 168 पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर में ग्रामीणों की 10 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
शिविर की अध्यक्षता कर रहे डीएफओ सिविल एवं सोयम पवन नेगी ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
शिविर में स्वास्थ्य, वन, राजस्व, बाल विकास, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, पात्रता मानकों को समझाया तथा मौके पर ही आवेदन और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कराई।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी शिविर एवं आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेन्द्र पांडेय, खंड विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश बलूनी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।



