राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल से प्राप्त निर्देशों एवं अपर जिलाधिकारी तथा आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेशों के क्रम में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं लाइफ सेफ्टी आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (GITI) चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, न्यूनीकरण एवं त्वरित राहत–बचाव कार्य तथा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में DDMA टिहरी के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा संचालित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षु, अनुदेशक व संस्थान के कार्मिक उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को क्षेत्र विशेष में विद्यमान एवं संभावित प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी दी गई तथा आपदा के प्रकार, आपदा से पहले, आपदा के दौरान एवं आपदा के पश्चात की जाने वाली कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान आपदा से पूर्व की तैयारी, सुरक्षा उपाय एवं आपदा प्रबंधन के बुनियादी सिद्धांत समझाए गए। प्रतिभागियों को बेसिक उपकरणों के उपयोग, आपात स्थिति में क्या करें, स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, सीपीआर (CPR), आग से बचाव के तरीके, जंगली जानवरों से सावधानी बरतने के उपाय तथा बाढ़ से बचाव के उपायों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। साथ ही जनपद एवं राज्य स्तरीय आपातकालीन टोल फ्री नंबरों, संस्थान परिसर के सुरक्षित स्थलों एवं निकासी मार्गों के बारे में भी अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को भू–देव एप की जानकारी दी गई तथा उपस्थित शिक्षकों एवं कार्मिकों से एप डाउनलोड कराकर उसके उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई।इस अवसर पर कुल 104 प्रशिक्षणार्थी, अनुदेशक/अनुदेशिकाएं तथा संस्थान के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अवतार सिंह रावत ने सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए ऐसे प्रशिक्षणों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।



