उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जाखणीधार ब्लॉक के न्याय पंचायत सिलोली में ‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार’ कार्यक्रम सम्पन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

डीएम टिहरी ने सुनी बहुउद्देशीय शिविर में जन समस्याएं, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी के प्रत्येक न्याय पंचायत में समयबद्ध रूप से चलाए जा रहे ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को प्रतापनगर तहसील एवं जाखणीधार ब्लॉक के न्याय पंचायत सिलोली के रा.इ.कॉ. राजाखेत में जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सतर्कता समिति (राज्यमंत्री) गीता रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी भी उपस्थित रहे।

शिविर में लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुनते हुए 103 आवेदन प्राप्त किए गए, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में अनुपस्थित बीईओ जाखणीधार का स्पष्टीकरण तलब किया गया।

इस दौरान बाल विकास विभाग द्वारा 12 पात्र लाभान्वितों को महालक्ष्मी किट दी गई। कैंप में पंचायती राज विभाग द्वारा यूसीसी के तहत 13 विवाह रजिस्ट्रेशन किए गए, जिनमें से 06 को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभी गणमान्यों द्वारा विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर बिक्री आदि अन्य जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा खरीददारी की गई।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक जी द्वारा कूड़ा उठान हेतु एक गाड़ी विधायक निधि से देने की घोषणा की गई। उनके द्वारा जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा हेतु बंदूक लाइसेंस खोलने, स्कूल के रास्तों पर झाड़ी कटान करने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने झाड़ी कटान को लेकर एडीपीआरओ को सभी न्याय पंचायत में बुश कटर की व्यवस्था करने को कहा।

शिविर में मुख्य अतिथि गीता रावत ने जिलाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत में चलाए जा रहे जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन आपके द्वार पहुंचकर जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने इन कार्यक्रमों का वृहद प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा।

जिलाधिकारी टिहरी ने जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत करते हुए समस्त क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक लोगों को शिविर में लाकर लाभान्वित करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत में आयोजित शिविरों की जिला स्तर से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। विभागों द्वारा कुछ योजनाओं के तहत शत प्रतिशत संतृप्त का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। बजट स्वीकृति और शासन स्तर के मामलों को शासन को भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 23 विभाग आपके द्वार पहुंचे है। उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न जन समस्याओं को सुनकर पंजीकृत शिकायतों को जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड कर एक सप्ताह के अंतर्गत निस्तारण किया जाएगा। विभिन्न विभागीय स्टालों में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों एवं पेंशन से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। राशन कार्ड ई-केवाईसी, किसान सम्मान निधि की कार्यवाही की जा रही है। सैनिक कल्याण से संबंधित आवेदन राजस्व विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया।

शिविर में शिकायत की गई कि मदननेगी में व्यवसायियों द्वारा इधर उधर कूड़ा फेंका जा रहा है, इस पर डीएम ने बीडीओ और एसडीएम को कूड़ा उठान करवाने, कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों का चालान करने तथा व्यापार मंडल एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मुख्य स्थान चिन्हित कर सीसी टीवी कैमरे लगाने को कहा गया। इसके साथ ही श्रम अधिकारी को श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगाने हेतु रोस्टर बनकर कार्ड जारी करने के निर्देश दिए गए।

शिविर में ग्राम प्रधान म्यूंडा अनीता देवी ने राजाखेत – घनसाली मोटर मार्ग पर म्यूंडा मय ललवाली तथा म्यूंडा से पीपलडाली सड़क कास्ट सर्वेक्षण कर छूटे हुए परिवारों को भूमि मुआवजा देने की मांग की गई, जिस पर अधीक्षण अभियंता लोनिवि को प्राथमिकता पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। कॉल गांव निवासी विद्यादत्त पेटवाल ने भटवाड़ा-खेट मोटर मार्ग निर्माण से कॉल गांव की क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक करवाने की मांग की गई, जिस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही कर एक सप्ताह के अंदर अवगत कराने को कहा गया।

इसके साथ ही रोडवेज बस को देहरादून से मंदार गांव तक चलाने, ग्राम पंचायत सिलोली में संदिग्ध स्थान और मार्गों पर सोलर लाइट लगाने एवं कृषि भूमि पर तारबाड़ करने की मांग की गई।

शिविर के नोडल अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी पवन कुमार काला ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टालों पर 486 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 28 शिकायतें प्राप्त हुई, 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 39 आवेदन प्राप्त किए गए गए। अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 191 लोगों को लाभान्वित किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत मान सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य धारकोट दयाल सिंह, प्रधान पटुड़ी विजय लाल, एसडीएम प्रतापनगर अंकित राज, कनिष्ठ उप प्रमुख कीर्ति सिंह पंवार, पूर्व राज्य मंत्री प्रेम जुयाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

आज टिहरी गढ़वाल में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ के तहत चार बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए।जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल, उप-जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह व परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान की अध्यक्षता में रजाखेत, दुआधार, गल्याखेत व पड़ागली में हुए शिविरों में 1212 लोगों ने भाग लिया। कुल 106 शिकायतें मिलीं, जिनमें 24 का मौके पर निस्तारण हुआ। 75 प्रमाण पत्र आवेदन भरे गए और 488 पात्रजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, कृषि समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!