नरेंद्रनगर में कल से सीवर लाइन कार्य शुरू, 35 दिन यातायात डायवर्जन ! कस्बे में चार पहिया वाहन प्रतिबंधित

(डी.पी. उनियाल)
टिहरी गढ़वाल । नरेंद्रनगर को आधुनिक जल निकासी सुविधा से लैस करने हेतु 1370 मीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने का कार्य 5 जनवरी 2026 से प्रारंभ हो रहा है। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण विभाग द्वारा संचालित इस महत्वपूर्ण परियोजना से वर्षों पुरानी जलभराव समस्या का स्थायी समाधान होगा। कुल 35 दिनों की अनुमानित अवधि वाले इस कार्य के प्रथम चरण (5 से 24 जनवरी) को उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर द्वारा अनुमति प्रदान की गई है।
प्लासडा चौकी इंचार्ज एसआई सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि निर्माण के दौरान निम्न डायवर्जन लागू रहेगा:
टिहरी से देहरादून/हरिद्वार: गुजराडा रोड, कुसरैला बैरियर होते हुए या चाचा भतीजा तिराहे से आनंद बाईपास मार्ग।
ऋषिकेश से चंबा/टिहरी/उत्तरकाशी: प्लासडा बाईपास के माध्यम से।कस्बा नरेंद्रनगर: चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित; स्थानीय निवासी वाहन कार्यस्थल पूर्व सुरक्षित पार्किंग में रखें।
पुलिस ने संकरी गलियों में पार्किंग न करने और एम्बुलेंस मार्ग खुला रखने की अपील की है। निर्माण से थोड़ी असुविधा संभव, अतिरिक्त जानकारी हेतु हेल्पलाइन 112 पर संपर्क करें। नगर पालिका व पुलिस प्रशासन पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करेगा।



