कोविड19: जरूरतमंदों को मदद के लिए सबकी सहेली फॉउन्डेशन ट्रस्ट के हाथ
गढ़ निनाद न्यूज़ * 15 अप्रैल 2020
देहरादून। सबकी सहेली फॉउन्डेशन ट्रस्ट द्वारा अपने सहयोगी सामाजिक संगठनों एवं समाज-सेवियों का सहयोग लेते हुये वरिष्ठ नागरिकों तक पकाया हुआ भोजन एवं ज़रूरतमंदों तक सूखी खाद्य सामग्री दी जा रहा है। संस्था को सूचना मिलने पर ट्रस्ट स्वयं सेवी कार्यकर्ता लोगों को जरूरत के हिसाब से मदद दे रहे हैं।
संस्था द्वारा खासकर उन स्थानों पर मदद दी जा रही जहाँ दूसरे लोगों द्वारा खाद्य सामग्री की मदद नहीं पहूंच पाई है। ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क भी तैयार किया जा रहा है और जरूरतमंदो को निःशुल्क बांटे हैं। संस्था द्वारा सूखा खाद्य सामाग्रियों के पैकेटस 4 प्रकार के बनाये गये है जिसे परिवार की संख्या एवं क्षेत्र की दूरी के अनुसार विभाजित किया गया है।
गढ़ निनाद न्यूज़: सबकी सहेली फॉउन्डेशन ट्रस्ट, देहरादून द्वारा सहयोगी संगठनों एवं समाज-सेवियों के साथ लॉकडाउन जरूरतमंदों को मदद के हाथ. @corona_lockdown #sahelifoundation #helpingneedi pic.twitter.com/Avb0u8AejO
— Garh Ninad (@GarhNinad) April 16, 2020
ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्य में वरिष्ठ समाज सेवी एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती गोदावरी थापली, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती अंजुला कार्की, श्रीमती मनीषा आले, श्रीमती अनीता घले, श्री आशीष ठाकुर, पंडित राधारमण अधिकारी, श्रीमती मंजू कार्की, युवा शेरावीर घले, श्रीमती उमा उपाध्याय, श्रीमती गीता श्रेष्ठ आदि द्वारा किया गया। जहां अभी तक खाद्य सामग्री नहीं पहूंच पाई है सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पहूंचाया जा रहा है ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क भी तैयार किया जा रहा है जिसे जरूरतमंदो तक निःशुल्क पहुँचाया जायेगा।