उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 03 करोड़ रुपए देने की पेशकश
- दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने उत्तराखण्ड पुलिस को प्रदान की 200 पीपीई किट
- राजपत्रित अधिकारी 03 दिन एवं अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी 01 दिन का वेतन देंगे
- अभी तक 18364 वाहनों के चालान व 4468 वाहन सीज तथा 88.06 लाख रूपये की वसूली
गढ़ निनाद न्यूज़ (जीएनएन) * 17 अप्रैल 2020
देहरादून: श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस ने लगभग 03 करोड़ रुपए स्वैच्छिक योगदान से माननीय मुख्यंमत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत स्वेच्छा से राजपत्रित अधिकारी 03 दिन एवं अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी अपना 01 दिन का वेतन देंगे।
दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी द्वारा 200 पीपीई किट, 06 हजार लीटर हैण्ड सैनिटाईजर और 20 हजार सर्जिकल मास्क का पुलिस विभाग को सहयोग
कोरोना से जंग के लिए दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने उत्तराखण्ड पुलिस को प्रदान की 200 पीपीई किट
आज दिनांक 17 अप्रैल, 2020 को श्री समीर ढ़ीगरा और श्री आलोक गोयल- प्रतिनिधि दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने पुलिस मुख्यालय में श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से भेंट कर उन्हें पुलिस कर्मियों के प्रयोगार्थ 200 पीपीई किट प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड एवं श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम भी उपस्थित रहे।
https://www.garhninad.com/wp-content/uploads/2020/04/uttarakhand-police-dept-will-donate-3-crore-rupees-to-cm-relief-fund-1.mp4
इससे पूर्व भी सोसाईटी द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को 06 हजार लीटर हैण्ड सैनिटाईजर तथा 20 हजार सर्जिकल मास्क प्रदान किये गये हैं। श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा काविड-19 वायरस के विरूद्ध जारी जंग में उत्तराखण्ड पुिलस को सुसज्जित करने हेतु दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी के इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।
लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर 65 अभियोग पंजीकृत और 279 अभियुक्तों गिरफ्तार
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को प्रदेश में कुल 65 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 279 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 1696 अभियोगों 6853 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 18364 वाहनों के चालान, 4468 वाहन सीज एवं 88.06 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।