राहत के नाम पर राजनीति ठीक नहीं- विनोद रतूड़ी
पीएम फण्ड में 20 लाख 51 हजार तो सीएम फण्ड में 1 लाख रुपये से ज्यादा इक्कठा
गढ़ निनाद न्यूज़
नई टिहरी,30 अप्रैल 2020। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने आज पार्टी कार्यालय में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के लोग आरोप लगा रहे हैं कि उनसे राहत सामग्री का वितरण नहीं कराया जा रहा है,जो गलत है। हमारी पार्टी उन सभी का स्वागत करती है जो लोग ऐसे मौके पर लोगों की सहायता करना चाहते हैं। रतूड़ी ने आरोप का खण्डन करते हुए कहा कि प्रशासन ने यही कहा है कि अगर आप सामग्री बांट रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल अवश्य रखें।
ईमानदारी से मदद को आएं आगे
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि प्रशासन ने इतना जरूर कहा कि राशन आदि बांटते समय दो तीन लोग रहें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग कायम रहे।ऐसा नही की 4 लोगों को समान दे रहे हैं और फ़ोटो खींचने को 10 लोग खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति करने ठीक नहीं। कहा कि बीमारी किसी पार्टी को नही देखती,अमीर गरीब कुछ नहीं देखती है। इसलिए ईमानदारी से आगे आएं और लोगों की मदद करें।
पीएम फण्ड में 20 लाख हुआ इक्कठा
जिलाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कई मजदूरों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। हमारे कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से मोदी किट बनाकर लोगों को निस्वार्थ भाव से वितरित की। परन्तु कुछ लोगों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष में अब तक 20 लाख 51 हजार रुपए तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये से ज्यादा इक्कठा हो गया है।
अब तक 96000 मास्क और 65000 सेनेटाइजर बांटे
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कल तक 96000 से ज्यादा मास्क एवं 65000 से ज्यादा सेनेटाइजर बांटे गये हैं। यह कार्य अभी जारी है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष एवं सभासद विजय कैठत, मीडिया प्रभारी रवि सेमवाल, भूपेन्द्र चौहान,शीषराम थपलियाल, गोपीराम चमोली समेत कई लोग उपस्थित रहे।