उत्तराखंड ई-पर्यावरण प्रतियोगिताओं में दून के ग्रंथ पोखरियाल, रुद्रप्रयाग की अंजलि प्रथम
रमेश सिंह रावत * गढ़ निनाद न्यूज
2 अप्रैल 2020
देहरादून: पृथ्वी दिवस पर आयोजित उत्तराखंड ई-पर्यावरण प्रतियोतिगिताओं का परिणाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने घोषित कर दिया है। डॉ0 आरबीएस रावत, पूर्व पीसीसीएफ ने बताया की यह एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसके प्रथम चरण में हर प्रान्त में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में ई-पर्यावरण प्रतियोतिगिताओं का आयोजित किया गया।
महामारी के कारण लॉकडाउन के समय सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रान्त स्तर पर 13 से 23 अप्रैल 2020 के बीच ऑनलाइन करवाया गया था। संघ द्वारा अखिल भारतीय स्तर एवं प्रांतीय स्तर पर समाज में पर्यावरण सुरक्षा हेतु चेतना जागृत करने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय स्तर पर पर्यावरण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य एवं सह-सयोजक राकेश जैन के निर्देशन में सभी प्रांतों में इस ई-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ई-पर्यावरण प्रतिगिता में राज्य स्तर पर अलग-अलग वर्ग में ग्रंथ पोखरियाल देहरादून, मिथिलेश प्रजापति देहरादून, अंजलि रुद्रप्रयाग, शैली राणा नैनीताल, अंशिका देहरादून व सौरभ पांडे टिहरी ने प्रथम हासिल किया।
उत्तराखंड प्रांत के पर्यावरण गति-विधि प्रांत संयोजक डॉo आरबीएस रावत के नेतृत्व में प्रांत स्तर की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। उन्होंने बताया की उत्तराखंड प्रान्त ने कुल 733 प्रविष्ठियां हासिल की और राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पांच में स्थान हासिल किया। प्रांत संयोजक डॉo रावत ने बताया कि प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन चेतना लाना हैं।
डॉ० रावत ने बताया की प्रान्त के बाद राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले विजेताओं के नाम भी शीघ्र घोषित किये जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि समय-समय पर प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी से प्रतियोगिता आयोजन में मार्गदर्शन मिलता रहा. इसके आलावा प्रान्त स्तर पर प्रतियोगिता आयोजन में कैलाश मैलाना, नरेंद्र चौधरी, डॉ० भवतोष शर्मा, हेमंत गुप्ता, डीप पांडेय, नरेश दुर्गापाल आदि ने विशेष सहयोग देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया।