आंतकी मुठभेड़ में सेना के दो अफसरों समेत पांच जवान शहीद: दो आतंकी ढेर

आंतकी मुठभेड़ में सेना के दो अफसरों समेत पांच जवान शहीद: दो आतंकी ढेर
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज * 3 मई 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया है। लेकिन बुरी ख़बर यह है कि इस ऑपरेशन में सेना के दो बड़े अफसर समेत 5 जवान भी शहीद हो गए हैं। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। 

सूत्रों के अनुसार आतंकी घर में छिपकर फायरिंग कर रहे थे। नापाक मंसूबे वाले इन आतंकियों ने घर में कई लोगों को बंधक बना लिया था। लेकिन इन जांबाजो ने जान की परवाह किए बिना ही घर मे छिपे आतंकियों से जोरदार मोर्चा लिया। फायरिंग के बीच जांबाजों ने नागरिकों को घर से सुरक्षित निकालते हुए खुद को देश पर कुर्बान कर दिया। जांबाजों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बहादुर जवानों को कई गोलियां लग गईं। इन जांबाजों में से एक शहीद कर्नल आशुतोष कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान में पहले भी कई बार बहादुरी दिखा चुके थे। उन्हें दो बार वीरता पदक मिल चुका था। कश्मीर घाटी में तैनात श्रेष्ठ कमांडिंग ऑफिसर्स में उनकी गिनती थी। देश ऐसे जांबाजों को सलाम करता है 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories