शनिवार को 4250 आगन्तुकों की हुई स्क्रीनिंग
गढ़ निनाद न्यूज़ * 09 मई 2020।
नई टिहरी: जिलाधिकारी डॉ० वी० षणमुगम के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा फैसिलिटी एवं होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। शनिवार को जनपद में प्रवेश के दौरान कुल 4250 आगन्तुको की स्क्रीनिंग की गई। इसी के साथ कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 51823 हो गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मीनू रावत ने बताया कि आतिथि तक कुल 1512 व्यक्तियों को फैसिलिटी/होम कॉरेन्टीन पर रखा गया है। जिनके स्वास्थ्य पर प्रभारी चिकित्साधिकारी निरंतर नजर बनाए हुए है। बताया कि कोविड संक्रमण के संभावित कुल 41 व्यक्तियों सेम्पल लिए जा चुके है। जिनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की कोई पुष्टि नही हुई है।
वही उपजिलाधिकारियों के निर्देशन में ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, राजस्व उपनिरीक्षक, बीआरटी/ सीआरटी द्वारा कॉरेन्टीन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। आज निराश्रितों व बेसहारा व्यक्तियों में 76 राशन पैकेट तथा 1290 व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था की गई।