राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ीखाल क्वारन्टीन सेंटर की साफ सफाई कर किया सेनेटाइज़
गढ़ निनाद न्यूज़ * 20 मई 2020
नई टिहरी। विकास खण्ड देवप्रयाग के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पौडीखाल के प्रधानाचार्य पीएस कठैत ने क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे लोगों से क्वारन्टीन नियमों का सही तरीके से पालनकरने की अपील की।
कठैत ने बताया कि ग्राम प्रधान दसोली करम सिंह गुसाईं के द्वारा quarantine सेंटर में साफ- सफाई हेतु सेनेटाइज़ किया गया। इसके अलावा श्रीमती संगीता देवी आशा कार्यकर्ती, श्रीमती पुष्पा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, राकेश कुमार ग्राम प्रहरी दशोली द्वारा पानी की टंकियों, क्वारन्टीन हेतु अधिगृहत कमरो, शौचालयों, कार्यालय आदि जगहों पर सेनेटाइज़ किया गया।
संबधित खबर भी पढ़ें: [insert page=’discussion-corona-crisis-and-resourceless-panchayats’ display=’title|link’]प्रधानाचार्य ने क्वारन्टीन किये गए सभी लोगों से lockdown के नियमो का कढ़ाई से पालन करने हेतु अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर नीरज शाही, चतर सिंह रावत, शिव प्रसाद भट्ट, अजय जोशी, गुलाब रांगड़ आदि उपस्तिथ थे।