Ad Image

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 132 पहुंची

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 132 पहुंची
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़।

देहरादून/नई टिहरी, 21 मई 2020। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जनपद देहरादून में 3, जनपद नैनीताल में 1 एवं जनपद टिहरी गढ़वाल में 5 कोरोना के मामले सामने आये है। इसके साथ ही 1 कोरोना का सैंपल प्राइवेट लैब में भी पोजेटिव आया है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 132 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 132 हो गयी है। अब तक  54 कोरोना संक्रमित लोग ठीक भी हो चुके हैं।

मेडिकल बुलेटिन जनपद टिहरी

गुरुवार को जनपद में 5 व्यक्तियो की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पॉजिटिव पाए जाने वाले 4 व्यक्ति उप-बालगंगा एवं 01 तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत रहने वाला है। कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए सभी 5 व्यक्ति मुम्बई से प्रस्थान कर 18 मई को अपने-अपने गांव पहुंचे थे। पोसिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों के सेम्पल मुनिकीरेती बॉर्डर पर ही ले लिए गए थे। जनपद में गुरुवार शाम तक कोरोना के 06 सक्रिय मामले है। 

जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के प्राथमिक व सीधे कॉन्टेक्ट में आये लोगों की कॉन्टेक्ट  ट्रेसिंग की जा रही है। जिस स्थान संक्रमित व्यक्तियों को कॉरेन्टीन किया गया था। उस संक्रमित स्थान (इन्फेक्टेड प्लेस) को कीटाणु रहित(डी कंटैमीनेट) किया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories