आई आई पी में कोविड-19 टेस्टिंग लैब का शुभारंभ
अब तक उत्तराखंड में 1066 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
गढ़ निनाद न्यूज़ * 3 जून 2020
देहरादून: राज्य को अब पांचवी कोविड 19 टेस्टिंग लैब मिलने जा रही है। आईआईपी ने भी कोविड-19 टेस्टिंग लैब तैयार की है। यहाँ हर दिन 30 से 100 सैम्पल की जांच होगी। बता दें कि अभी तक राज्य में चार ही टेस्टिंग लैब में कोरोना टेस्ट होता था।
इस अवसर पर अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत व आई आई पी के अधिकारी मौजूद रहे।
ब्रेकिंग- अब तक उत्तराखंड में 1066 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, रिकवरी रेट 24.30 प्रतिशत
उत्तराखंड में तो हद ही हो गयी। आज 2 बजे तक कोरोना के 23 नए मामले सामने आये हैं। जिनमें देहरादून में 8, हरिद्वार से 9, चमोली में 4, पौड़ी और नैनीताल से 1-1 मामले सामने आये हैं।
अब तक प्रदेश में 259 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। अब तक आठ की मौत हो चुकी है। अभी तक 795 मामले एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 24.30 प्रतिशत है।