पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव- मतदान 25 नवंबर, मतगणना 28 नवंबर
पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव- मतदान 25 नवंबर, मतगणना 28 नवंबर
पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित, 25 नवंबर को मतदान, मतगणना 28 नवंबर को
देहरादून * गढ़ निनाद
पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। 25 नवंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर मतगणना 28 नवंबर को होगी। इसी दिन चुनाव परिणाम आने की संभावना है।
उपचुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर तक जारी हो जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि छह नवंबर रखी गई है। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 11 नवंबर तक नाम वापसी होगी। कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर को मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। दो दिन बाद 28 नवंबर को मतगणना होगी। 30 नवंबर तक पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक, उप चुनाव एक जनवरी 2019 की तिथि पर प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची के आधार पर होगा। उपचुनाव में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। मतदाता की पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र मुख्य दस्तावेज होगा। इसके अलावा पहचान के अन्य विकल्पों से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर भी मतदान किया जा सकेगा।