राहत: चमोली जिले में पिछले दो दिनों से कोई कोरोना संक्रमित नहीं
गढ़ निनाद न्यूज़* 15 जून 2020
चमोली: सोमवार को जिले में 70 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पिछले दो दिनों से जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित केस नही मिला है। वही 5 मरीजों के स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण से डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक कुल 44 मरीजों में से 34 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके है और 10 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। सोमवार को जिले से 85 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए।
अब तक कुल 1524 सैंपल टेस्ट के लिए जा चुके है। जिसमें से 1148 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 44 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव मिली है तथा 286 सैपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ दिन-रात जुटा हुआ है और इससे निपटने के लिए हर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है।