उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी बनेगी राष्ट्रीय दलों का विकल्प- दिनेश धनै
ज्येष्ट प्रमुख चम्बा संजय मैठाणी की पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी
गढ़ निनाद न्यूज़* 28 जून 2020
नई टिहरी: उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि आज जनता भाजपा और कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर तीसरे विकल्प की ओर देख रही है। कहा कि उत्तराखंड जन एकता पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के तौर पर उभरकर सामने आएगी।
केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के खोखले दावों और भ्रष्टाचार से लोग तंग आ गए हैं। केंद्र एवं प्रदेश की डब्बल इंजन की सरकार ने युवाओं के साथ छल कपट किया है। रोजगार के नाम पर धोखा देने का काम किया है। धनै ने कहा कि जब वह प्रदेश के कैबिनेट मंत्री थे तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया, इसके उलट वर्तमान सरकार के नुमाइंदे युवाओं की नौकरी समाप्त करने पर तुले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में तेल की कीमत आसमान छू रही है, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार, सीमाओं पर तनाव, कोरोना काल मे घर लौटे प्रवासियों को रोजगार नहीं आदि ज्वलंत मुद्दों पर सरकार मौन धारण कर बैठी है।
पार्टी इन मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी।
वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने धनै का आभार जताया और कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है मेरा प्रयास रहेगा कि मैं इस पर खरा उतरूंगा।
उधर बीजेपी की रीढ़ एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागनी भट्ट ने भाजपा छोड़ उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों में परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार की बयार है। वहां कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं मिलता है, जबकि उत्तराखंड जन एकता पार्टी सारे कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है, इसीलिए मैं पार्टी में शामिल हुई हूँ।
इस अवसर पर पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, प्रताप गुसाई, बलबीर नेगी, गोविन्द बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनन्दी नेगी, शकुन्तला नेगी, राजवीर सजवाण, भूपेन्द्र रावत, संजय रावत, सूर्यमणि भट्ट, किशोरी लाल चमोली, विक्रम सिंह रावत, दौलत मरवलोगा, जसपाल रावत, जगबीर पंवार, किशन सिंह रावत, अरविन्द सिंह खरोला, योगेन्द्र नेगी, रमेश गुसाई, मनोज रावत, अरविन्द मेंगवाल, रमेश शाह आदि मौजूद रहे।