पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन
गढ़ निनाद न्यूज़* 29 जून 2020
नई टिहरी: पेट्रो पदार्थों की बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में नई टिहरी में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में धरना- प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गीता भवन से ओपन मार्केट होते हुए बौराड़ी गणेशक चौक तक साइकिल चलाकर एवं लकड़ी के गट्ठर सिर में ढ़ोते हुए जुलूस निकालकर विरोध जताया।
पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण जनता त्रस्त है। पेट्रो पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। कहा कि कांग्रेस अगर जनहित के मुद्दों को उठाती है तो उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस प्रकार के कुकृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हो रही वृद्धि पर तत्काल रोक लगाये।
किशोर ने कहा कि इस सरकार के राज में बच्चों का भविष्य चौपट हो गया है। सरकार रोजगार के लिए कुछ नही कर रही है। टिहरी में इतना बड़ा बांध बना है क्यों नही यहां के लोगों को बिजली पानी मुफ्त दे देते।
किशोर ने कहा कि कोरोना काल में जनता परेशान हैं और मोदी जी प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसा जमा कर रहे हैं, हम उसके हिसाब किताब को सार्वजनिक करने की बात करते हैं तो हमारे लोगों पर झूठे मुकदमे कर रहे है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। कहा देश की सीमाओं पर हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं और भाजपा उनकी लाशों पर राजनीति कर रही है। शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी सरकार की पोल खुल चुकी है।
महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत एवं सेवा दल अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी होना सरकार की नाकामी है ऐसे में इस सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।
इस मौके पर आनन्द सिंह बेलवाल, प्रवीण भण्डारी, मुशर्रफ़ अली, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, नवीन सेमवाल, कुलदीप पंवार, सतीश चमोली,कुशला भट्ट, बिजलदास समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।