चमियाला श्रीकोट में श्री राधे कृष्ण मंदिर का निर्माण प्रारम्भ
यदा-यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥
घनसाली (टिहरी) * गढ़ निनाद
चमियाला में श्री राधा-कृष्ण मंदिर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के लिए शुभ सूचना है। मंदिर के साथ ही भूतल पर गीता भवन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण स्थानीय निवासी श्री हरिभजन रावत द्वारा दान की गयी भूमि पर किया जा रहा है।
श्री राजा राम कंसवाल जी (पंडित व मंदिर प्रबंधक) के अथक प्रयासों से राधा कृष्ण मंदिर समिति के द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमे मंदिर निर्माण के लिए आवश्यक जरूरतों जैसे नक्शा, जरूरी निर्माण सामग्री, बिजली, पानी आदि के बिषय पर विचार-विमर्श किया गया, इसके साथ-साथ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंदर दत्त सेमवाल (पूर्व शिक्षक) जी द्वारा श्री कृष्णा भगवान की पूजा के महत्त्व को बताया गया।
चमियाला श्रीकोट – राधे कृष्ण मंदिर का निर्माण प्रारम्भ
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥ pic.twitter.com/CTg3Q8r7Qp— Garh Ninad (@GarhNinad) July 1, 2020
श्री धरम सिंह बिष्ट जी (पूर्व प्रधानाध्यापक) सरंक्षक द्वारा मंदिर के होने वाले विभिन्न कार्यो के बारे में बताया गया। क्षेत्र बाल गंगा घाटी के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता श्री केदार सिंह रौतेला जी ने भी हमेशा की तरह मंदिर निर्माण को पूरा करने के लिए संकल्प लिया, उड़ीशा से आये श्री डी के दास जी के द्वारा भवन का नक्शा प्रस्तुत किया गया। श्री राजा राम जी ने अवगत कराया कि जल्दी ही मंदिर अपने अस्तित्व में आ जायेगा।
मंदिर निर्माण कार्य का भगवान के भक्तों और आस्था रखने वाले सभी स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है और श्रद्धा भाव के साथ ख़ुशी का समाचार दिया है।
इस अवसर पर श्री संदीप कंसवाल, जयदीप राणा, दीपक राणा आदि मौजूद रहे।