कोरोना: रविवार को प्रदेश में सामने आए सर्वाधिक 120 मामले
गढ़ निनाद न्यूज़* 12 जुलाई 2020
देहरादून/नई टिहरी: रविवार को प्रदेश में कोरोना के 120 नये मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में अब कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़कर 3537 हो गई है। जबकि 2786 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के 47 रोगियों की मौत हो चुकी है।
रविवार को बागेश्वर में 2, चम्पावत में 6, देहरादून में 35, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 13, पौड़ी में 4, ऊधमसिंह नगर में 40 तथा टिहरी में 2 मामले सामने आए हैं। टिहरी में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 431 हो गयी है।
टिहरी में देर शाम को कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आने पर एक परिवार क्वारन्टीन किए जाने की अपुष्ट खबर मिली है।
समाचार लिखे जाने तक शहर के नजदीकी एक गांव में राशन की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को परिवार समेत संस्थागत क्वारन्टीन किए जाने की खबर है। उक्त व्यक्ति मसूरी में किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आया था। देर शाम उसके संपर्क में आये अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।