सीएम ने कहा ग्रोथ सेंटर बनेंगे ग्रामीण विकास के केंद्र: न्याय पंचायत स्तर पर बनेंगे ग्रोथ सेंटर
गोविन्द पुण्डीर
गढ़ निनाद न्यूज़* 14 जुलाई 2020
नई टिहरी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी जिले के ख्यार्सी ग्राम में ‘एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर’ के नवनिर्मित भवन ‘ग्राम्यनिधि’ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा इस तरह के सेंटर राज्य की सभी न्याय पंचायतों में खोले जाएंगे। राज्य में अभी तक 96 ग्रोथ सेंटर स्वीकृत किए जा चुके है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी जनपद के ख्यार्सी ग्राम में ‘एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर’ के नवनिर्मित भवन ‘ग्राम्यनिधि’ का लोकार्पण करते हुए यह बात कही। कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि किसानों के उत्पादों की बिक्री उनके घर के पास ही हो जाए। ग्रोथ सेंटर बनने से आढ़ती व व्यापारी उत्पाद खरीदने यहां आ सकेगे। इससे किसानों को अच्छी कीमत मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। पहले किसान मंडी में ही अपने उत्पाद बेच सकता था। अब वह कहीं भी बेच सकता है। इससे किसान को मूल्य अधिक मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने की दस घोषणाएं
ख़यारसी में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए दस बड़ी घोषणाएं की। जिसमें ललोटना में सामुदायिक भवन निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी के दो कक्षा कक्षों का निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज बगियाल थौलधार के दो कक्षा कक्षों का निर्माण, दायीं थत्यूड़ नहर का पुनर्निर्माण, ख्यारसी से डांडा मोटर मार्ग का निर्माण, क्यारी से सुरकंडा ट्रैक रुट का निर्माण,थत्यूड़-अगलाड मोटर मार्ग के किलोमीटर 19 से चामासारी तक द्वितीय चरण का सड़क निर्माण, देवलसारी में इको पार्क का निर्माण, साटागाड-फेंटी-किमोडा मोटर मार्ग का निर्माण, रिंगालगड मोटर मार्ग के निर्माण की घोषणा शामिल है।
प्रदेश में 96 नए ग्रोथ सेंटरों को दी गयी है स्वीकृति
मुख्यमंत्री त्रिंवेद रावत ने कहा कि ग्रोथ सेंटर बिल्कुल नया कांसेप्ट है। जिसका उद्देश्य न्याय पंचायत स्तर पर अलग-अलग उत्पादों की विविधता के अनुसार ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा 96 नए ग्रोथ सेंटरों को स्वीकृति दी गई है। इन ग्रोथ सेंटरों में स्थानीय उत्पाद की ब्रांडिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग इत्यादि करते हुए स्थानीय काश्तकारों को सीधे लाभ पहुंचाना है।
ख्यारसी एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर कांसेप्ट से भी ज्यादा विस्तृत
सीएम ने कहा कि ख्यारसी एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर कांसेप्ट से भी ज्यादा विस्तृत है और अभी इसके विस्तार की और भी संभावनाएं हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं जो कि प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ती है कि भी विस्तृत जानकारी दी।
बिना ब्याज तीन लाख तक ऋण
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पूर्व में निर्धारित सहकारिता ऋण लोन की एक लाख की इंटरेस्ट फ्री धनराशि को बढ़ाकर तीन लाख कर दिया गया है। वही सहायता समूहों के लिए यह राशि पांच लाख कर दी गई है।
सोलर पावर प्रोजेक्ट से युवाओं को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में पर्यटन के अंतर्गत हम 10 हजार मोटर बाईक देंगे। इसमें दो साल का ब्याज राज्य सरकार देगी। जल्द ही 25-25 किलोवाट के 10 हजार छोटे सोलर पावर प्रोजेक्ट की योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाएंगे।
सीएम ने ग्राम वासियों से किया संवाद
मुख्यमंत्री ने थत्यूड़ से ख्यारसी के बीच परोड़ी, बंगार, टिकरी, ललोटना व क्यारी के ग्रामवासियो से भी संवाद किया व समस्याएं सुनी।
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, एसएसपी डॉ० योगेंद्र सिंह रावत, सीडीओ अभिषेक रुहेला, उपाध्यक्ष जलागम ज्योति गैरोला, राज्यमंत्री महावीर रांगड़, क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधायक राजपुर खजानदास, अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार,एग्री बिजनेस ग्रोथ समिति के अध्यक्ष जनक बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।