1 अगस्त विश्व स्तनपान दिवस पर विशेष
“बच्चों को करायें स्तनपान”
डॉ सुरेंद्र दत्त सेमल्टी
सभी करायें स्तनपान,
माँ का इससे बढ़ता मान।
इससे मिटते हैं सब रोग,
हर बच्चा करे इसका भोग।
रोग निरोधक बढ़ती क्षमता,
और मां की बच्चे से ममता।
बच्चा बुद्धिमान है बनता,
शारीरिक विकास है तनता।
दया-करुणा के गुण हैं बढ़ते,
बच्चे मन लगाकर पढ़ते।
नहिं थकते वो करके काम,
परिश्रम करते सुबह और शाम।
जो बच्चे करते स्तनपान,
वो राष्ट्रप्रेम में दे देते जान।
प्रकृति प्रदत्त यह जो व्यवस्था,
महिंगा नहीं बड़ा है सस्ता।
पीकर दूध मां के तन का,
हित कर सकते हैं हर जन का।
इस कर्म को समझें सच्चा धर्म,
जाने इस रिश्ते का मर्म।
माँ के गुण आते इससे बच्चों पर,
उन्हें देखें जो महान हुए नारी-नर।
इस काम को न समझें एहसान,
यह गुण तो हर मां की है शान।