Ad Image

आरएसएस पर्यावरण गतिविधि देहरादून द्वारा हरेला माह में दस हजार से अधिक पौधों का रोपण

आरएसएस पर्यावरण गतिविधि देहरादून द्वारा हरेला माह में दस हजार से अधिक पौधों का रोपण
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार  
देहरादून:  दिनांक 6 अगस्त 2020 को पर्यावरण गतिविधि महानगर की आगामी कार्य योजना विषयक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण गतिविधि उत्तराखंड के प्रांत संयोजक डॉक्टर आरबीएस रावत जी, आर एस एस महानगर कार्यवाह श्री विशाल जिंदल जी, पर्यावरण गतिविधि महानगर (देहरादून) के संयोजक डॉ0 भवतोष शर्मा, जिला टोली के सदस्य श्री रमेश रावत जी, श्रीमती राजेश्वरी भट्ट जी, श्री प्रवीण त्रिपाठी जी, आचार्य डॉक्टर संतोष खंडूरी जी एवं विभिन्न नगरों से पर्यावरण नगर संयोजक बंधुओं द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

बैठक में इस बात पर बेहद प्रसन्नता व्यक्त की गई कि संघ की पर्यावरण गतिविधि द्वारा पूरे महानगर क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर 10,000 (दस हजार) से अधिक पौधों का रोपण हरेला माह के अंतर्गत किया जा चुका है जिनका रक्षण भी आसपास के स्वयं सेवकों द्वारा किया जा रहा है।

बैठक के प्रारंभ में महानगर संयोजक डॉ भवतोष शर्मा ने बैठक के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण गतिविधि के बारे में बताया।

प्रांत संयोजक डॉक्टर आरबीएस रावत जी ने पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं आयामों पर विस्तार से बताया आचार्य डॉक्टर संतोष खंडूरी जी ने विभिन्न धार्मिक संस्थानों में स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर बोलते हुए संस्थानों को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने हेतु कार्य करने का मार्गदर्शन दिया।

महानगर कार्यवाह श्री विशाल जिंदल जी ने दिनांक 22 अगस्त से 22 सितंबर तक पूरे महानगर में आर एस एस के “गुरु दक्षिणा कार्यक्रम” के लिए सभी पर्यावरण संयोजकों से विशेष प्रयास करने का आह्वान किया जिससे गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

बैठक में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ0 सुधा रानी पांडे (सेवानिवृत्त), श्री गिरीश लखेरा जी, श्री दीपक जोशी, श्री वरुण चोपड़ा जी, श्री अरविंद शर्मा जी, श्री जगदंबा नौटियाल जी, श्री शिव कुमार तोमर जी सहित कई लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories