नवम्बर से 22 करोड़ लागत से स्मार्ट बनेगी राजपुर रोड़
नवम्बर से 22 करोड़ की लागत से ‘स्मार्ट’ बनेगी राजपुर रोड़
गढ़ निनाद ब्यूरो * अक्तूबर 29, 2019
देहरादून
18 महीने में पूर्ण होगा कार्य
आगामी नवम्बर माह में देहरादून की राजपुर रोड़ के दिन बहुरने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रा. लि. अगले महीने से स्मार्ट रोड का काम राजपुर रोड से शुरू करेगा। इसके तहत लगभग 22 करोड़ रुपये से आठ किलोमीटर सड़क को स्मार्ट बनाया जाना प्रस्तावित है। कार्य लगभग 18 माह में पूरा किया जाना है,इसके लिए तीन समितियां बनाई गई हैं।
शुक्रवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. की बैठक हुई। इसमें स्मार्ट रोड का कार्य अगले माह से शुरू होने की बात कही गई। इस दौरान यातायात प्रबंधन समेत सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई। स्मार्ट रोड से संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी इसमें शामिल करने की बात कही।
22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस स्मार्ट रोड़ के लिए तीन समितियां भी बनाई गई हैं।इसमें स्टीयरिंग कमेटी नीतिगत निर्णय, समन्वय समिति कार्य के क्रियान्वयन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर निर्धारण समिति कार्य कराने और जनता की समस्या निवारण प्रक्रिया की जिम्मेदारी निभायेंगी।
देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट रोड के तहत हरिद्वार रोड का 1.5 किलोमीटर, ईसी रोड का 2.9 किमी, राजपुर रोड का 1.8 किमी और चकराता रोड का 1.8 किमी हिस्सा स्मार्ट बनाया जाएगा।
सड़क के किनारे पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। स्मार्ट रोड पर मल्टी यूटीलिटी डक्ट भी बनेगा। इसके अलावा सेंसर युक्त एलईडी लाइटें लगेंगी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक रुहेला, एसपी यातायात प्रकाश चंद्रा, उप नगर आयुक्त सोनिया पंत, बीसी बिनवाल, अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल शैलेंद्र सिंह, मनीष सेमवाल, आरपी पंत, डीओ रतूड़ी आदि मौजूद रहे।