Ad Image

अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसजनों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद

अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसजनों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 9 अगस्त 2020

नई टिहरी: अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसजनों ने आजादी के रणवांकुरों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल (मोनू) ने कहा कि आज स्वतंत्र भारत में मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत यदि हम लोग रह रहे हैं तो यह आजादी के उन क्रांतिकारियों का ही योगदान है। कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में आज के ही दिन करो या मरो का नारा देते हुए महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी।

प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार ने कहा की महान बलिदानियों की बदौलत आज हमारा देश विश्व के उच्चतम देशों में शुमार है किंतु आज कुछ लोग ऐसे हैं जो इन महान विभूतियों के बलिदानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि ऐसे लोगों का आजादी के इतिहास में कहीं भी कोई योगदान नहीं रहा है उल्टा आज ऐसे लोग देश भक्ति का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं।

युवा कांग्रेस टिहरी विधानसभा के अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने कहा  कि भारत की ऐतिहासिक गौरव गाथा से आज का नौजवान प्रेरित होने की बजाय दूर होता जा रहा है जो एक घोर चिंता का विषय है। साथ ही आज के नौजवानों को इन महान विभूतियों की भांति जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है जो एक स्वतंत्र और जागरूक समाज के लिए कष्टदायक है।

वक्ताओं ने कहा की युवा कांग्रेस स्वतंत्रता आंदोलन के स्वर्णिम इतिहास और महापुरुषों की भावनाओं को एक जलती हुई मशाल के रूप में नौजवानों के दिलों में जीवित रखने के लिए निरंतर अभियान चलाती रहेगी।

उस मौके पर सभासद सतीश चमोली, Nsui के पूर्व जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान,युवा कांग्रेस जिला महासचिव शाद हसन, संतोष आर्य, अखिलेश नेगी,पंकज चौहान सुरजीत चौहान आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories