आज चमोली में 6 व टिहरी में 39 कोरोना संक्रमित
गढ़ निनाद न्यूज़* 8 सितम्बर 2020
चमोली/नई टिहरी। मंगलवार को चमोली जिले में 6 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले। इसमें तीन केस गोपेश्वर तथा तीन थराली में सामने आए हैं। ये सभी एन्टीजन टेस्ट में पाॅजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है। चमोली जिले में अब तक 435 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 301 स्वस्थ्य हो चुके है।
वहीं टिहरी में 39 केस सामने आने के बाद यह संख्या 378 हो गई है, जबकि आज नेगेटिव पाये गये की संख्या 616 है।
चमोली में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सैंपल जांच का दायरा बढा दिया गया है। मंगलवार को 381 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 15545 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है जिसमें से 12839 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 435 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। जबकि 1838 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी है। जिले की प्रवेश सीमा पर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है।