मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें ऋण वितरण-डीएम
गढ़ निनाद न्यूज़* 18 सितंबर 2020
नई टिहरी । जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने एनआईसी वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी शाखा प्रबंधकों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऋण वितरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अब तक कुल 295 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। जिसमें से 138 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। जबकि 22 आवेदनों पर कार्रवाई गतिमान है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, लीड बैंक अधिकारी डीएस डुंगरियाल, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, निदेशक आरसेटी विक्रम सिंह चौहान के अलावा अन्य शाखा प्रबंधक भी उपस्थित थे।