डीएम प्रत्येक शनिवार को पुनर्वास विभाग की लेंगी बैठक, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
 
						गढ़ निनाद न्यूज़* 17 अक्टूबर 2020
नई टिहरी। जिलाधिकारी/ पुनर्वास निदेशक इवा आशीष श्रीवास्तव प्रत्येक शनिवार को पुनर्वास निदेशालय सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगी तथा सामान्य कार्यो सहित लंबित प्रकरणों का निस्तारण करेंगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान कोई भी अधीक्षण अभियंता सहित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित न रहे। इसके अलावा टीएचडीसी से प्राप्त धनराशि का मिलान करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने आगामी बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अनिर्वाय रूप से उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			