Ad Image

डीजीपी की फटकार : 450 में से 390 पेटी शराब बरामद पर चालक अभी फरार

डीजीपी की फटकार : 450 में से 390 पेटी शराब बरामद पर चालक अभी फरार
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 11दिसम्बर 2020

देहरादून। गढ़ निनाद ने विगत दिवस टिहरी से  450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी जा रहे ट्रक से शराब गायब हो जाने के मामले प्रमुखता से उठाया था। डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने मामले को गम्भीरता से लेने के बाद सम्बंधित प्रभारी थाना निरीक्षक के निलम्बन के आदेश जारी किए थे। डीजीपी अशोक कुमार एक्शन में आये तो 450 में से 390 पेटी शराब तो बरामद हुई साथ ही 8 लोग भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं  मगर ट्रक चालक अभी फरार चल रहा है।

बता दें कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने प्रकरण पर सख्त कदम उठाते हुए थाना प्रभारी द्वाराहाट को फरियादी की तहरीर न लेने पर निलंबित करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देशो के बाद अल्मोड़ा एसओजी और स्थानीय पुलिस ने सफलतापूर्वक मामले का ख़ुलासा करते हुए घटना में संलिप्त आठ अभियुक्तों को गैरसैंण, चमोली के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से 390 पेटी शराब जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रूपए हैं भी बरामद की गई है।

डीजीपी अशोक कुमार ने घटना का सफल अनावरण करने के लिए आयुष अग्रवाल, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को बधाई देते हुए घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली। हयात सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली। जयवीर सिंह, निवासी ग्राम मालसी, गैरसैंण, चमोली। बलवन्त सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली। गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम सुगड़, आदि बद्री, चमोली। हरीश सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली। कमल सिंह, निवासी निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली। तथा अनिल पंवार, निवासी ग्राम दिवालीखाल शामिल हैं। जबकि विजय जोशी, निवासी शेर विजयपुर, चमोली (ट्रक चालक) अभी तक फरार चल रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories