बायो मेडिकल कचरे के ट्रीटमेंट प्लांट हेतु मांगा प्रस्ताव

बायो मेडिकल कचरे के ट्रीटमेंट प्लांट हेतु मांगा प्रस्ताव
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार। 

चमोली, 26 दिसंबर,2020। जिले में बायो मेडिकल कचरा प्रबंधन हेतु प्रभावी व्यवस्था बनाने को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला स्तरीय कमेटी की बैठक ली। जिसमें अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिकों एवं घरों से निकलने वाले बायो मेडिकल कचरे के निस्तारण के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई। 

जिलाधिकारी ने बायो मेडिकल कचरे के वैज्ञानिक तरीकों से निस्तारण हेतु स्थानीय स्तर पर ट्रीटमेंट हेतु प्लांट स्थापित करने के लिए आंगणन सहित प्रस्ताव उपलब्ध करने के1 निर्देश दिए। कहा कि आसपास जिलों के साथ मिलकर इस प्लांट को स्थापित करने का प्रयास किया जा सकता है। ताकि निर्धारित 48 घंटों में हानिकाकर बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण हो सके और पर्यावरण को इससे बचाया जा सके। 

बैठक में ईएचआई इंटरनेशनल के विशेषज्ञ डा0 मनमोहन खोसला ने बताया कि चमोली जनपद में जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी में तैनात 427 स्टाॅफ को बायो मेडिकल कचरे के प्रबंधन व उसे रखने के नियमों तथा उसके निस्तारण करने हेतु 23 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 61 चिकित्सक, 71 पैरामेडिकल, 31 नर्सिंग तथा 264 स्पोर्टिंग स्टाफ प्रशिक्षित किए गए है। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीएस राणा, सीएमएस हिमांशु मिश्रा, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी मिथलेश कुमार, ईओ नगर पालिका अनिल पंत, सचिव हिमांद संस्था उमा शंकर बिष्ट आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories