विविध न्यूज़

पूर्व कुल सचिव पर बड़ी कार्यवाही रोका वेतन, जांच समिति गठित

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार* 11 जनवरी 2021

नई टिहरी। विवादों के पर्याय बने पूर्व कुल सचिव सुधीर बुडाकोटी द्वारा शासनादेशों एवं कुलपति के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने, विश्वविद्यालय मुख्यालय में स्थाई रूप से उपस्थित न होने, बिना कुलपति के अनुमोदन के विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने, फिर स्वंय बिना कुलपति की अनुमति के विश्वविद्यालय वाहन सहित मुख्यालय छोडने आदि मामलों में बड़ी कार्यवाही करते हुए 

कुल सचिव का वेतन रोकते हुए जांच समिति गठित कर दी है।

बता दें कि विगत दिनों कुलपति ने औचित्यपूर्ण स्पष्टीकरण देने और विश्वविद्यालय मुख्यालय में स्थाई रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु पत्र जारी किया था, लेकिन सुधीर बुडाकोटी ने न विश्वविद्यालय को अपना स्पष्टीकरण दिया और न ही विश्वविद्यालय मुख्यालय में उपस्थित हुये। इसके बाद कुलपति डा0पी0पी0ध्यानी द्वारा कुलसचिव को अनुमन्य वाहन पर प्रतिबन्ध लगाया गया और साथ ही साथ विश्वविद्यालय में कुलसचिव के रूप में किये जाने वाले सभी कार्यकलापों सेे भी उन्हे प्रतिबन्धित किया गया। 

कुलपति डा0 ध्यानी ने कुल सचिव द्वारा किये गये अमर्यादित कार्यो के बारे में राज्य सरकार और राजभवन को अवगत करा कर, कुल सचिव सुधीर बुडाकोटी द्वारा किये गये अमर्यादित कार्यो की जांच कराने हेतु और उन्हे तुरन्त विश्वविद्यालय से हटाकर नये कुल सचिव की नियुक्ति हेतु अनुरोध किया।

कुलपति के सख्त एक्शन और संस्तुति को संज्ञान में लेकर राजभवन द्वारा राज्य सरकार को इस प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। राज्य सरकार द्वारा भी तुरन्त सुधीर बुडाकोटी पर कडी कार्यवाही की गयी और उन्हे शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया और उत्तराखण्ड शासन के उच्च शिक्षा विभाग में अग्रिम आदेशों तक सम्बद्ध किया गया।

सुधीर बुडाकोटी पर अब शासन ने और सख्त कार्यवाही करने का मन बना लिया है – ऐसा प्रतीत होता है। शासन ने उन्हे 24 दिसम्बर, 2020 को कुलपति द्वारा पूर्व में उठाये गये 09 बिन्दुओं पर औचित्यपूर्ण स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं और कुलपति द्वारा विरत किये जाने पर स्वंय 10 दिसम्बर, 2020 को मा0 मंत्री, उच्च शिक्षा,उत्तराखण्ड के निजी स्टाप/कार्यालय में योगदान, बिना शासकीय अनुमति के, दिये जाने के दृष्टिगत स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया है। 

विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पी0 पी0 ध्यानी ने भी सुधीर बुडाकोटी पर विश्वविद्यालय के नियमानुसार आगे और भी कार्यवाही करने का मन बना लिया है, उन्होने कुल सचिव सुधीर बुडाकोटी के दिसम्बर, 2020 माह के वेतन आहरण पर में रोक लगा दी है और इस सन्दर्भ में एक जांच समिति भी गठित कर दी है, जो गुुण-दोष के आधार पर अपनी स्पष्ट आख्या/ अभिमत विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायेगी ताकि सुधीर बुडाकोटी के वेतन आहरण आदि पर विश्वविद्यालय के नियमानुसार फैसला हो सके और शासन को अवगत कराया जा सके।

डा0 ध्यानी का स्पष्ट कहना है कि राज्य के विश्वविद्यालयों को अकर्मण्य, बेलगाम, अनुशासनहीन और अमर्यादित अधिकारियों व कर्मचारियों से मुक्त कराना जरूरी है, तब ही राज्य के विश्वविद्यालय उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हो पायेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!