” मतदान “
” मतदान “
– डॉ.सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी
जब उम्र हो जाये अट्ठारह साल ,
मतदान करें तब सब हरहाल ।
अहिसान नहीं यह है अधिकार ,
कहती सदा भारतवर्ष सरकार ।
किसी वाद में कभी न पड़ना ,
सदा नेकी के मार्ग पर बढ़ना ।
जो खा – पीकर करते मतदान ,
मिलता न उनको कभी सम्मान ।
भाई – भतीजा हो चाहे क्षेत्रवाद ,
कर देता है सबकुछ बर्बाद ।
योग्यता वाद को अपनायें सब ,
विकास समाजका सम्भव है तब ।
मतदान है बड़े पुण्य का काम ,
कभी न चूके कोई भी इन्सान ।
योग्य व्यक्ति जो चुनकर जायेगा ,
उसका लाभ हर एक पायेगा ।
सभ्य – सुशिक्षित जो समाज ,
निष्पक्ष मतदान करता है आज ।
ग्राम/पो.पुजार गाँव(चन्द्र वदनी)