4 फरवरी को पालिका टिहरी में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन
गढ़ निनाद समाचार* 3 फ़रवरी 2021
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा कल दिनांक 4 फरवरी 2021 को पालिका परिषद कार्यालय कैप्मस में आमजन की सुविधा के लिए पहली बार एक बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने बताया कि उनके अनुरोध पर जिलाधिकारी द्वारा कल 4 फरवरी को बहुद्देश्यीय शिविर की अनुमति दी गयी है। शिविर में राशन कार्ड, स्थायी निवास, मूल निवास,आय प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्वास्थ्य कार्ड, समेत सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पालिका क्षेत्र में लंबे समय से लोगों की मांग को देखते हुए इस बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमती कृशाली ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से इस प्रकार का बहुद्देश्यीय शिविर लगाया जा रहा है जिससे आमजन को लाभ मिल पाएगा।
पालिकाध्यक्ष ने पालिका क्षेत्र की सम्भ्रांत जनता से इस बहुद्देश्यीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर शिविर को एक दिन और बढ़ाया जा सकता है।