पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाया: डॉ.तमिलिसई सौंदरराजन को दिया अतिरिक्त कार्यभार
 
						गढ़ निनाद समाचार* 17 फरवरी 2021
पुडुचेरी। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाकर तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसई सौंदरराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी किरण बेदी को पद से हटाने की लंबे समय से मांग कर रही थी। कांग्रेस के नेतृत्व वाले सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से 16 फरवरी को बंद का भी आयोजन किया गया था जिसे फिर वापस ले लिया।
मंगलवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से इस असहय का बयान जारी किया गया। जिसमें नई नियुक्ति होने तक तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदरराजन को पुडुचेरी की उप राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभालने को कहा गया है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			