अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में कार्यक्रम आयोजित
गढ़ निनाद समाचार* 22फरवरी 2021।
नागनाथ पोखरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में हिंदी विभाग एवम रूसा ईएसएसबी प्रोग्राम के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोककवि व गीतकार श्री मुरली दीवान जी ने ” शंख बजे बोल कि मैं गढ़वाली छौं- मैं गढ़वाली छौं की ध्वनि से किया। उन्होंने मातृभाषा के संरक्षण के लिए अपनी एक स्वरचित कविता के माध्यम से सबका आवाहन किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 एस0के0 शर्मा ने कहा कि मातृभाषा को अक्षुण्ण एवम संस्कृति के संरक्षण के लिए हमें दृढ़ संकल्प लेना होगा।
नोडल अधिकारी रूसा ने मातृभाषा की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ0 प्रियंका भट्ट ने भी मातृभाषा के संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष हिंदी डॉ0 एन0के0 चमोला ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्रा मौजूद रहे।