विविध न्यूज़

सीएचसी बेलेश्वर में समन्वय कार्यशाला आयोजित

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार* 6 मार्च 2021।

चमियाला। विकासखण्ड भिलंगना के अंतर्गत यूकेएचएचडीपी द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में आज 6 मार्च को समन्वयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला का संचालन करते हुए हिमालयन हॉस्पिटल के प्रशासनिक प्रतिनिधि पुनीत गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में उपस्थित आसपास के आशा, एएनएम, डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। 

कार्यशाला में पुनीत गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए मोबाइल हेल्थ वैन का भी संचालन किया जा रहा है। 

कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर नीरज कदम, डॉक्टर नितेश दीक्षित, स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी प्रशस्त बिष्ट, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट आदि मौजूद रहे। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!