सीएम चेहरे का नक़ाब बदलने से उत्तराखंड का भला नहीं होने वाला- राणा
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी, 12 मार्च 2021। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामगढ़ की मासिक बैठक एवं ब्लॉक स्तरीय एससी विभाग रामगढ़ का कार्यकर्ता सम्मेलन ब्लॉक अध्यक्ष भरत श्याम बुटोला एवं एससी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह कोहली की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
बैठक में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी कहा कि भाजपा सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और अब भाजपा अपने चेहरे का नकाब बदलकर फिर जनता को भ्रमित करना चाहती है। भाजपा ने इन 4 सालों में पूरे क्षेत्र को 20 वर्ष पीछे कर दिया है। पूर्ववर्ती सरकार की जो योजनाएं अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों के लिए बनाई गई थी भाजपा ने उनके साथ कुठाराघात करते हुए वह सारी योजनाएं बंद कर दी है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि भाजपा सरकार का विकास से कोई ज्यादा सरोकार नहीं है उन्होंने हमेशा जाति धर्म की राजनीति करके और लोगों को गुमराह करके जनमानस को भ्रमित करने का काम किया है। आज प्रदेश का नौजवान बेरोजगार है,महंगाई आसमान छू रही है डीजल, गैस, पेट्रोल के दाम बेतहाशा बढ़ने की वजह से गरीब लोगों की कमर टूट रही है ।
बैठक से पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र उजाड़ गांव का उद्घाटन पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी एवं जिलाध्यक्ष राकेश राणा एवं जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बुटोला प्रधान सुनीता बुटोला ग्राम पंचायत उजाड़ गांव की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिलाअध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा, प्रदेश सचिव नरेंद्र राणा, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई हरी ओम भट्ट, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कृषाली, ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सुरेश राणा, बुद्धि सिंह रावत, अनिल राणा, राजेश बंस्वान, रामवीर सिंह, राजेश, गजेंद्र, विनोद, जगबीर, सुनील, सूरत सिंह, कीर्ति सिंह, रविंद्र, संजय, देवेंद्र, जय सिंह आदि कई लोग उपस्थित रहे।