जन आक्रोश रैली के माध्यम से कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ छेड़ा आंदोलन
गढ़ निनाद समाचार।
श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस ने गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि, *महंगाई एवं बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के विरोध में श्रीनगर गढ़वाल में विशाल जनाक्रोश रैली कर भाजपा को घेरने का प्रयास किया। रैली में सभी जनपदों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए ।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एकजुटता का परिचय देते हुए प्रदेश व्यापी रैली की शुरुआत की। ढोल नगाड़ों के साथ रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गोला पार्क पहुंची। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि श्रीनगर में आयोजित विशाल रैली प्रदर्शन बीजेपी सरकार को नेस्तनाबूद करने का काम करेगी। बीजेपी सरकार ने गरीब ,दलित ,पिछड़े और मध्यम वर्गीय लोगों को पिछले चार सालों से उपेक्षित और भ्रमित किया है। बेलगाम महंगाई ने आज आम आदमी की कमर तोड़ दी है। बेरोजगारों को रोजगार व स्वरोजगार के नाम पर धोखा दिया है। बीजेपी सरकार युवा,जन विरोधी, किसान विरोधी है ।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा डबल इंजन फेल हो गया है और अब चेहरे और मेकअप किया जा रहा है। इसका जबाब जनता २०२२ में भाजपा को उखाड़ फेंक कर देगी ।
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा देने का काम किया है महंगाई चरम पर है किसान सड़कों पर हैं बेरोजगार घर बैठे हैं ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
“जन आक्रोश रैली में शामिल होने से श्रीनगर पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की तबीयत अचानक खराब होने से वह रैली को संबोधित नहीं कर पाई। उनको उल्टी दस्त की शिकायत के बाद वापसी में देवप्रयाग एनएचपीसी कोटली भेल के गेस्ट हाउस में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी स्वास्थ्य जांच की। उसके बाद ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया।”
इस मौके पर सह प्रभारी राजेश धर्माणी, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश , पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व मंत्री सुरेंद्र नेगी,पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, विजय पाल सजवाण, मनीष खंडूरी, हेमलता नेगी, काजी निजामुद्दीन, प्रकाश जोशी, ममता राकेश, मनोज रावत, शूरवीर सिंह सजवाण, राजेन्द्र भंडारी, गणेश गोदियाल, शैलेंद्र सिंह रावत, राजपाल बिष्ट, नवल किशोर, जोत सिंह बिष्ट, राकेश राणा, हिमांशु बिजल्वाण, याकूब सिद्दीकी, राजपाल खरोला प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सुमित्तर भुल्लर सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस जन, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल एवं सभी फ्रंटल संगठनों के नेता मौजूद रहे।