चार साल की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए बदला चेहरा-राकेश राणा
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि भाजपा सरकार 4 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। हम कांग्रेसजनों ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों पर सवाल किए, बहुत सारे सवाल थे जिन सवालों का जबाब भाजपा ने चेहरा बदलकर दे दिया है। क्या भाजपा चेहरा बदलकर यह मेसेज देना चाहती है कि हमने इन 4 सालों में जितने जन विरोधी फैसले लिए,पाप किए क्या वह धुल जाएंगे? भाजपा ने उत्तराखंड की जनता खासकर नौजवानों से वादा किया था कि हमें डबल इंजन की सरकार दीजिए हम सत्ता में आने पर लगातार 2 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे। यही नहीं इस सरकार ने कई विभागों में रोजगार के नाम पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर करोडों रुपये इकट्ठा करने का काम किया है एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दियाहै। अभी जिला सहकारी बैंक की भर्ती रद्द कर दी गई है, इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। इस बात को खुद भाजपा के कई विधायकों ने स्वीकार किया और इसकी पारदर्शिता को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
राणा ने कहा कि सरकार ने महाकुंभ को 120 दिन से घटाकर एक महीना कर दिया, रोजगार गारंटी में 200 दिन काम देना चाहिए था नहीं दिया। देवस्थानम बोर्ड का कांग्रेस पहले दिन से ही विरोध करती रही है, अब नए निजाम इस पर पुनर्विचार करने की बात कह रहे हैं। नंदप्रयाग- घाट मोटर मार्ग चौड़ीकरण की मांग कर रही महिलाओं पर लाठीचार्ज करवा दिया जो बहुत ही शर्मनाक घटना है।
उन्होंने कहा टिहरी झील के आसपास पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की ओर से जो 1205 करोड़ रुपये का पैकेज स्वीकृत किया गया है उसमें भी बंदरबांट होने की पूरी संभावना है।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरालीलाल खंडवाल ने आरोप लगाया कि जहां कोरोना काल में जिला सहकारी बैंक या अन्य बैंकों द्वारा वसूली स्थगित की गई थी आज इस कोरोना काल में उन लोगों से जबरन वसूली के नाम पर धरपकड़ की जा रही है एवं उत्पीड़न किया जा रहा है, जेल डाला जा रहा है जो शर्मनाक बात है।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, राजेंद्र डोभाल, कौशल्या पांडे, अमित चमोली अनीता रावत आदि मौजूद थे।