नहीं रहे प्रख्यात समाजसेवी एवं सर्वोदयी नेता बिहारी लाल नागवाण, क्षेत्र में शोक की लहर
गढ़ निनाद समाचार* 18 मार्च 2021।
बूढ़ा केदार। प्रख्यात समाजसेवी एवं सर्वोदयी नेता बूढ़ा केदार निवासी बिहारी लाल नागवाण का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने गांधीवादी परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम किये हैं। बिहारी लाल जी के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
बिहारी लाल जी का अंतिम संस्कार कल 19 मार्च को उनके पैतृक घाट बूढ़ाकेदार नाथ में किया जाएगा।
उनके निधन पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक एवं पत्रकार संगठनों ने शोक जताया है बता दें कि बिहारी लाल जी पहाड़ की समझ रखने वाले समाजसेवी, गांधीवादी परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कामों के लिए जाने जाते हैं। दलित संघर्ष को रचनात्मक और शैक्षिक आयाम देनें में बिहारी लाल जी का अहम योगदान रहा है।
बिहारी लाल जी का कहना था कि पहाड़ों के ऊपर बहुत सारी जगह पानी के तालाब बने हुए हैं, जो कि भविष्य के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। पेयजल स्रोतों के ऊपर छोटे-छोटे चाल-खाल का निर्माण किया जाना चाहिए। जल संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए, जिससे भविष्य में पानी की किल्लत ना हो। उनके निधन पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक एवं पत्रकार संगठनों ने शोक जताया है।