गुड़ गवर्नेंस के तहत अधिकारियों को दी समूह की जानकारी

गुड़ गवर्नेंस के तहत अधिकारियों को दी समूह की जानकारी
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार*23 मार्च 2021।  

नई टिहरी। सेन्टर फाॅर पब्लिक पाॅलिसी एण्ड गुड गर्वेनेंस के तत्वाधान में जिला पंचायत विकास योजना निर्माण विषय पर जिला पंचायत सभागार मेंएक दिवसीय कार्यशाला जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

कार्याशाला में सीपीपीजी देहरादून से आये विशेषज्ञों विक्रम व आसना ने जनपद में बनाये गये अधिकारियों के 9 समूहों को जिला पंचायत विकास योजना निर्माण की जानकारी दी।

बता दें कि जिला पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु जनपद में आर्थिक विकास, कृषि विकास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा तथा पर्यावरण आदि नामों के समूहों का गठन किया गया है जो ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु डीपीडीपी का निर्माण करेंगे। 

कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी सेमवाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीएचओ डीके तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अर्चना भदोरिया, कृषि विभाग के डाॅ0 राजदेव पंवार, स्वास्थ्य से एलडी सेमवाल, एडीएसटीओ धारा सिंह आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories