गुड़ गवर्नेंस के तहत अधिकारियों को दी समूह की जानकारी
गढ़ निनाद समाचार*23 मार्च 2021।
नई टिहरी। सेन्टर फाॅर पब्लिक पाॅलिसी एण्ड गुड गर्वेनेंस के तत्वाधान में जिला पंचायत विकास योजना निर्माण विषय पर जिला पंचायत सभागार मेंएक दिवसीय कार्यशाला जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्याशाला में सीपीपीजी देहरादून से आये विशेषज्ञों विक्रम व आसना ने जनपद में बनाये गये अधिकारियों के 9 समूहों को जिला पंचायत विकास योजना निर्माण की जानकारी दी।
बता दें कि जिला पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु जनपद में आर्थिक विकास, कृषि विकास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा तथा पर्यावरण आदि नामों के समूहों का गठन किया गया है जो ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु डीपीडीपी का निर्माण करेंगे।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी सेमवाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीएचओ डीके तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अर्चना भदोरिया, कृषि विभाग के डाॅ0 राजदेव पंवार, स्वास्थ्य से एलडी सेमवाल, एडीएसटीओ धारा सिंह आदि उपस्थित थे।