पौड़ीखाल इं.का. को मिली सीबीएसई मान्यता, कक्षा 6,9,11 में 15 अप्रैल से प्रवेश शुरू
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी, 06 अप्रैल 2021। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पौडी खाल विकासखण्ड देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल को सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 6 से 12 तक की मान्यता मिलने पर पौडी खाल क्षेत्र में खुशी लहर दौड़ पड़ी है। अब गरीब परिवारों के बच्चे भी राजकीय इंटर कॉलेज पौडी खाल में अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक अध्ययन कर अपना भविष्य संवार सकते हैं।
सीबीएसई मान्यता हेतु प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत, नोडल प्रभारी श्री विकास पांडेय, श्रीमती संतोष पेटवाल व शिक्षक कर्मचारियों के अथक प्रयास से मान्यता संबंधित पत्रावली निर्धारित समय पर पूर्ण कर पंजीकरण की कार्यवाही की गई। मान्यता सम्बन्धी पत्रावली को तैयार करने में श्री शिव प्रसाद सेमवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल एवम श्री रमेश तोमर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवप्रयाग का विशेष सहयोग रहा।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री गुणा लाल, पी टी ए अध्यक्ष श्री बंदेश सेमवाल एवम तमाम जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय को सीबीएसई मान्यता मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
प्रधानाचार्य पीएस कठैत ने बताया कि बताया कि 15 अप्रैल 2021 से विद्यालय में कक्षा 6, 9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाएं।