आईआईटी रुड़की के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव, 5 हॉस्टल सील

गढ़ निनाद समाचार।
रुड़की, 7 अप्रैल 2021। उत्तराखंड में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। इसकी चपेट में आईआईटी रुड़की के साठ छात्र आ गए हैं और ऐतिहातन पांच हॉस्टल को सील कर दिया गया है। इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। संस्थान ने छात्रों को अगले आदेश तक घर से नहीं लौटने के लिए कहा है।
संस्थान में वर्तमान में लगभग 3000 छात्र हैं जिनमें से लगभग 1200 इन पांच हॉस्टलों में रहते हैं। सभी छात्रों को अपने कमरे के अंदर रहने को कहा गया है। संस्थान ने अपने गंगा भवन हॉस्टल को जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में कोविड देखभाल केंद्र के रूप में बदल दिया है। जहां संक्रमित छात्रों का इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड में मंगलवार को 791 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,602 पर पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में वायरस के कारण सात मौतें हुई हैं। अब तक कुल मृतकों की संख्या 1736 हो चुकी है।