जिला पंचायत की कोरोना संक्रमण के विरुद्ध मुहिम युद्धस्तर पर जारी

नई टिहरी, 1 मई 2021। ग.नि.स.। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला पंचायत ने युद्धस्तर पर अभियान छेड़ दिया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु रविवार को जिला पंचायत टिहरी द्वारा विभिन्न ग्रामीण बाजारों एवं अन्य क्षेत्रों में सोडियम hypo क्लोराइड का छिड़काव कराया गया।

इस अभियान के अंतर्गत आज रविवार को थत्यूड, सुमन क्यारी, दुगड्डा,थापली, मढ़ी चौरास, फकोट आगरा खाल, दुआधार तपोवन, थौलधार, काण्डीखाल, लामरी धार बूढाकेदार, मलेथा, आदि ग्रामीण बाजारों एवं अन्य क्षेत्रों में सोडियम hypo क्लोराइड का छिड़काव एवं साफ सफाई का कार्य कराया गया।
अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते तेजी से संक्रमण फैल रहा है और ऐसे में ग्रामीण बाजारों व अन्य क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान इसी तरह संक्रमण की समाप्ति तक जारी रहेगा।