हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बी पुरम में 450 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार-डीएम इवा आशीष

स्थानीय विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने किया निरीक्षण
नई टिहरी,10 मई 2021। गनिस। कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत भागीरथीपुरम स्थित टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को कोविड केअर सेंटर का रूप देकर गत दिवस शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड केअर सेंटर में 450 बेड की व्यवस्था की गई है वहीं आगे आने वाली परिस्थितियों के अनुसार लगभग 100 बेड/पॉइंट को ऑक्सीजन युक्त किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि सेंटर में आने वाले किसी भी संक्रमित व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है। जिसके तहत कोविड केयर सेंटर में प्रत्येक बेड पर गद्दा, रजाई व तकिया, पानी गरम करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु आर०ओ० की भी व्यवस्था की गई है।
रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती होने जैसी कोई अनुभूति न हो इसके लिए उनके मनोरंजन की व्यवस्था के साथ-साथ घर मे रहने जैसा वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। जिसके तहत सी०सी०सी० के प्रत्येक फ्लोर पर स्पीकर्स के माध्यम से भजन इत्यादि सुनने की व्यवस्था की गई है। वहीं सेंटर में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि एक कमरे में केवल 3 व्यक्तियों को रखा जाएगा ताकि एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी निरंतर बानी रह सके।
इसके अलावा कोविड केयर सेंटर से ठीक होकर वापस अपने घर जाने वाले व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर प्लाजमा डोनेट करे इस हेतु सेंटर के निकासी द्वार पर हस्ताक्षर के लिए बैनर की भी व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर में भर्ती रोगियों को पोष्टिक व गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की इम्युनिटी को बनाये रखने के लिए सी०सी०सी० में भर्ती प्रत्येक रोगी को एक दिन ने दो बार काढ़ा दिया/पिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केयर सेंटर में कूड़ा निस्तारण के भी पुख्ता इंतेजाम किये गए है।
इधर स्थानीय विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने भी आज अपराह्न भागीरथीपुरम स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सेंटर को तत्काल शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा है ताकि एसडीएच नरेंद्रनगर में बढ़ते मरीजो का दबाव इस सेंटर के माध्यम से कम किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा अन्य सुविधाओं को भी निरंतर बनाये रखने के लिए कहा। इस बाबत मुख्य चिकित्सधिकारी सुमन आर्य ने बताया कि 48 घंटे के भीतर कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की तैनाती कर सेंटर को सुचारू कर दिया जाएगा।