18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण स्थलों का चयन-डीएम
नई टिहरी, 11 मई 2021। गनिस। जनपद में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु स्थलों का चयन कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण हेतु सेशन साइट के रूप में विकासखंड चम्बा के अंतर्गत जिला पंचायत कार्यालय बौराड़ी व राजकीय इंटर कालेज चम्बा, प्रतापनगर के डिग्री कालेज लंबगांव में टीकाकरण किया जाएगा।
नरेंद्रनगर में गंगा रिसोर्ट मुनिकीरेती, जौनपुर में जीआईसी थत्यूड़, थौलधार के जीआईसी छाम, कीर्तिनगर के जीआईसी कीर्तिनगर, देवप्रयाग के जीआईसी हिंडोलाखाल, जाखणीधार के जीआईसी बड़कोट(नंदगांव) व विकासखंड भिलंगना में विकासखंड भवन में टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए है। टीकाकरण साइट पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, सामाजिक दूरी व मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपजिलाधिकारियो व पुलिस विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुमन आर्य ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार प्रत्येक प्रतिदिन प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे और अधिक वैक्सीन प्राप्त होगी उसी में मुताबिक प्रतिदिन टीकाकरण के लक्ष्य को भी बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोविन साइट/ऐप पर रजिस्ट्रेशन के उपरांत टीकाकरण हेतु अपॉइंटमेंट के लिए आज मंगलवार को अपराह्न 04 बजे से साइट पर स्लॉट को खोल दिया जाएगा।