Ad Image

कोरोना काल में पालिकाध्यक्ष ने स्वयं संभाली कमान, पति आकाश भी कर रहे लोगों की मदद

कोरोना काल में पालिकाध्यक्ष ने स्वयं संभाली कमान, पति आकाश भी कर रहे लोगों की मदद
Please click to share News

नई टिहरी, 11 मई 2021। गनिस।

श्रीमती सीमा कृषाली अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा आज नगर क्षेत्र की 18 से 45 आयु वर्ग के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर जिला पंचायत कार्यालय बौराड़ी, जिला चिकित्सालय बोराड़ी, पीएचसी नई टिहरी में टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य  कारणों से आए हुए लोगों की सुरक्षा के लिए स्वयं उपस्थित रहते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया।

इसके साथ ही नगर क्षेत्र के भागीरथीपुरम में भी पुलिस कोतवाली एवं आसपास क्षेत्र की समस्त कॉलोनी में सोडियम हाइपोक्लोराइट का पूरी टीम के साथ अपनी उपस्थिति में छिड़काव कार्यक्रम संचालित किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में कोविड का संक्रमण फैल चुका है जिससे लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है तथा कई लोग बुखार,खांसी, जुकाम आदि लक्षणों से पीड़ित हैं। ऐसे हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि लोगों को सुरक्षा प्रदान करें और जिला प्रशासन लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करे। 

इसके लिए हम सभी लोगों को आगे आकर अपने कार्यों के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारियों  का निर्वहन करना आवश्यक होगा तथा एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि विगत एक सप्ताह से वह स्वयं टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनकी सुरक्षा का हाल-चाल पूछ रहीं हैं। 

श्रीमती कृशाली ने कहा कि हमारा प्रयास है कि संपूर्ण नगर क्षेत्र में इस महामारी से निपटने के लिए जो भी उपाय संभव हों उनका प्रयोग करते हुए लोगों को सुरक्षित किया जाए। इसके लिए नगर क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव स्वयं की निगरानी में करवाया जा रहा है और जिन घरों में लोग कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं उन पर विशेष रुप से सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव हेतु पालिका की टीम को  निर्देशित किया गया है।

उक्त कार्यक्रम के दौरान उनके साथ एकता मंच के संयोजक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आकाश  कृशाली भी स्वयं उपस्थित रहे। श्री कृशाली द्वारा भी संपूर्ण नगर क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा जा रहा है और हर संभव सहयोग किया जा रहा है। श्री आकाश कृशाली द्वारा आज बौराड़ी में 84 वर्षीय श्री गजेंद्र सिंह श्रीकोटी जो कि कोरोना पॉजिटिव है और उनका ऑक्सीजन लेवल गिर जाने के कारण उन्हें स्वयं अपनी वाहन से न्यू टिहरी अस्पताल ले जाकर उनका टेस्ट करवाया गया तथा उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई गई। आज मंगलवार को भी पुनः दो बजे दोपहर को गजे सिंह श्रीकोटी का ऑक्सीजन लेवल गिर जाने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करते हुए श्री देवेंद्र रावत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के माध्यम से उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया गया।

 श्रीमती सीमा कृशाली एवं श्री आकाश कृशाली द्वारा सभी से अनुरोध किया गया है कि हम सब लोग को आगे आकर इस विकट घड़ी में लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से कोविड  संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों का सहयोग करें ताकि इस गंभीर संकट और कोविड महामारी से बचा जा सके।

कार्यक्रम में पालिका की सभासद श्रीमती निर्मला बिजलवान के साथ ही पालिका कर्मचारी गंभीर सिंह कंडवाल, परमवीर चौहान, राजेश, सोनी, सुधीर आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories