विविध न्यूज़

इनोवेटिव एनालिटिकल टेक्निक्स पर दो दिवसीय कार्यशाला

Please click to share News

खबर को सुनें

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय एनालिटिकल वर्कशाप “औपटिमिस्ट 2019” का आयोजन

देहरादून

नवंबर 8 -9, 2019 को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रसायन विज्ञान विभाग तथा विश्लेषात्मक विज्ञानं विभाग, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून के द्वारा सामूहिक रूप से दो दिवसीय एनालिटिकल वर्कशाप “औपटिमिस्ट 2019” का आयोजन किया गया। वर्कशॉप की विधिवत शुरुवात प्रो0 (डॉ0) आर सी जोशी, डॉ0 अंजन रे द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी।

वर्कशॉप के उद्घाटन पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो0 (डॉ0) आर सी जोशी, प्रो वी सी डॉ0 नागाराजा भी उपस्थित थे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में स्वागत किया और बर्कशाप के महत्व को साझा कर शुभकामनाएं भी दी। 

इस अवसर पर डॉ0 अंजन रे डायरेक्टर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।  उन्होंने भारत में ऑटोमोटिव सेक्टर व रिफाइनिंग सेक्टर में ईंधन के मानकों को सुधारने की दिशा में इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में विश्तृत चर्चा की।



वर्कशॉप में इंडियन आयल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ0 सजीव मजूमदार एवं ओएनजीसी के जनरल मैनेजर डॉ0 अशोक रैना भी उपस्थित थे। जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को इनोवेटिवे एनालिटिकल तकनीक व मास स्पेक्ट्रोस्कोपी की उपयोगिता के बारे में बताया। 

इस दो दिवसीय वर्कशाप को एनालिटिक जेना व परफिट ने वित्तीय सहायता प्रदान कर आयोजन में। वर्कशॉप के सफल में आयोजन में रसायन विज्ञान विभाग, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डॉ0 बृजभूषण, डॉ0 अरुणिमा नायक, डॉ0 अभिलाशा मिश्रा, डॉ0 भावना, डॉ0 नीतू शर्मा शमी व भारतीय पट्रोलियमसंस्थान के डॉ0 राजकुमार, डॉ0 अतुल रंजन, डॉ0 डी सी पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


वर्कशॉप के अन्य विशेषज्ञों में डॉ0 वी सी श्रीवास्तव – आई आई टी रूड़की, डॉ0 डी के पटेल – सी एस आई आर लखनऊ, डॉ0 दिनेश कुमार – सी एस आई आर पालमपुर,  डॉ0 दीपक सेमवाल – आयर्वेदिक विश्वविद्यालय, देहरादन, डॉ0 राजेश सिंह – एन आई एच रुड़की एवं वी के वाष्णे – एफ आर आई देहरादून उपस्थित थे। 

इन सभी ने अपने अपने क्षेत्र में एनालिटिकल टैक्नीक्स की उपयोगिता के बारे में चर्चा की। इस वर्कशॉप के दूसरे दिन सभी पतिभागियों को मॉडर्न एनालिटिकल उपकरणों का प्रशिक्षण भारतीय पेट्रोलियम संस्थान मोहकमपुर, देहरादून के वैज्ञानिको के द्वारा दिया गया। 



Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!