Ad Image

30 वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद

30 वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद
Please click to share News

नई टिहरी, 21 मई 2021। गनिस। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तीसवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया ।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी द्वारा गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों को राशन, मास्क ,सैनिटाइजर आदि वितरित किये गए।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कुछ लोग ज़मीन पर राज करते हैं और कु्छ लोग दिलों पर। स्व. राजीव गांधी जी एक ऐसी शख़्सियत थे, जिन्होंने ज़मीन पर ही नहीं, बल्कि हिन्दूस्तानियों के दिलों पर भी राज किया है। वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में आज भी ज़िंदा हैं। राजीव गांधी जी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार का प्रयोग , पंचायती राज आदि शामिल हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय गुनसोला ने कहा आज़ाद भारत स्व. राजीव जी के महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। स्व. राजीव गांधी जी की जयंती ‘सद्भावना दिवस’ और ‘अक्षय ऊर्जा दिवस’ के तौर पर मनाई जाती है, जबकि पुण्यतिथि 21 मई को बलिदान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल और कुलदीप पवार ने कहा कि आज कोविड-19 बीमारी की वजह से गरीब और असहाय लोग 2 जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं हमारा प्रयास होगा कि हम उन लोगों तक दैनिक खाद्य सामग्री पहुंच सकें। यही हमारी राजीव गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान,शहर कांग्रेस  प्रवक्ता दीपक चमोली, राशिका ठाकुर आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories