नगर पालिका चम्बा, एक कदम आगे

नगर पालिका चम्बा, एक कदम आगे
Please click to share News

नई टिहरी,1 जून2021।गनिस।जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशो के क्रम में पालिका क्षेत्र चंबा में चार क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्धारण किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा पालिका चंबा को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामग्री तथा कोरेन्टीन केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने हेतु दो लाख रुपये की धनराशि भी निर्गत की गई थी।

पालिका अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने कहा कि इस धनराशि से पालिका द्वारा आज मंगलवार को कार्मेल स्कूल मसूरी रोड चंबा, बादशाहीथौल के एसआरटी कैम्पस हॉल, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बुरांसवाड़ी, मॉडर्न स्कूल नई टिहरी रोड में बिस्तर इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं एक केंद्र में विद्युत आपूर्ति ठीक ना होने के कारण पालिका के लाइटमैन द्वारा उसे भी दुरुस्त कर लिया गया है। 

जोशी ने कहा कि कोरेन्टीन केंद्र के नगर क्षेत्र के नोडल अधिकारी /खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इनके केंद्र प्रभारियों से दैनिक रूप से रिपोर्ट ली जा रही है कि वहां पर कितने प्रवासी या आइसोलेशन वाले व्यक्ति रह रहे हैं। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories